रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। IPL 2024 हैदराबाद की टीम का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। आज खेले गए सीजन के 57वें मुकाबले में हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज़ में लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में 165 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद ने हेड और अभिषेक के तूफानी अर्धशतक की बदौलत सिर्फ 9.4 ओवर में ही मैच जीत लिया। हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन और अभिषेक ने 28 गेंदों पर 75 रन बनाए
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …