रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया है। इस छापेमारी में तीन से ज्यादा अपराधी को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है। इस गैंग का तार तीन लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा हुआ है। कुढ़नी के मुखिया भोला राय के मनकवली आवास पर छापेमारी कर उसके बेटे अनीश राय और छपरा से भी सत्यम की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात तक टीम छापेमारी में जुटी रही, जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिला है। विकास पहले से हथियार की खरीद-बिक्री करता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि असम और नगालैंड से पार्ट-पार्ट में हथियार लाकर उसे असेंबल किया जाता है। पुलिस के लिए सिरदर्द बना छोटू राणा ने भी इसी गैंग से एके-47 ली है. । एसएसपी राकेश कुमार का कहना है कि “अभी कार्रवाई जारी है, जल्द ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.” मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पुलिस के लिए साहेबगंज का कुख्यात अपराधी प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा उर्फ छोटू सिंह सिरदर्द साबित हो रहा है। हत्या, लूट समेत 11 मामले छोटू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर, कुढ़नी, कांटी, साहेबगंज व वैशाली के सराय में मामला दर्ज हैं। मुजफ्फरपुर के सदर थाना में पिछले साल रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, उसी समय से उसके पीछे एसटीएफ पड़ी हुई है। छोटू राणा साहेबगंज थाना के वल्थी नर्सिंह गांव का रहने वाला है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …