रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। UP :आगरा के किरावली में जयपुर मार्ग पर नानपुर गांव के पास पेड पर चढ़कर घोंसले से तोते के बच्चे निकाल रहे 3 युवकों इरफान, इरफान और समीर निवासी पृथ्वीनाथ फाटक,आजमपाड़ा थाना शाहगंज को पुलिस ने अरेस्ट करके इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत FIR दर्ज करते हुए इन तीनो को जेल भेज दिया है। इनके पास से तोते के 6 बच्चे मिले है.. इनका कहना था की वे इन बच्चो को पिंजरे मे पालने के लिए ले जा रहे थे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …