रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मेरठ विकास प्राधिकरण में दलाल बिल्डरों का बोलबाला ।मेडा के अभियंता और कर्मचारी से सेटिंग कर तैयार करा रहे अवैध निर्माण से बने कॉम्प्लेक्स। भवानी फर्नीचर की अवैध तरीके से बिल्डिंग तैयार लोकेश कुमार मवाना टाईम्स समाचार पत्र मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन C 2 में अवैध कॉमर्शियल निर्माणों की भरमार जिसमे अभियंता महादेव शरण भ्रष्ट होते नजर आ रहे हे। हापुड रोड हाशिमपुरा पुलिस चौकी के सामने भगवती फर्नीचर का निर्माण अवैध तरीके से अभियंता और संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से तीन मंजिल तक तैयार हो गई जिसमे भ्रष्ट अभियंता महादेव शरण अभी तक भी इस अवैध कोमर्सियल बिल्डिंग पर कोई भी सील या ध्वस्त जेसी उचित करवाई नही कर पाए हे बल्कि अचार संहिता का पूरा फायदा उठाकर अवैध निर्माण की भरमार जारी हे। जिसमे भवानी फर्नीचर का अवैध निर्माण बिल्डर पवन शर्मा सीमेंट वालो ने मेरठ विकास प्राधिकरण का राजस्व का सोदावाजी भ्रष्ट द्लालो से मिली भगत कर तैयार कराया है। अगर भवानी फर्नीचर कॉम्पलेक्स बिल्डिंग की कंपाउंडिंग मेडा के राजस्व को कराई जाए तो लाखो रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है। पर भ्रष्ट अभियंता ऐसा नहीं कर पा रहे हे। योगी सरकार के राजस्व को अपनी जेब में भरने में लगे हे।मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे भवानी फर्नीचर के अवैध कॉम्प्लेक्स पर करवाई कराते हे। और जिसमे सूत्रो से यह भी मिली की चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आए दिन बिल्डर पवन शर्मा के यहां पर बैठकर अवैध निर्माणों की सौदाबाजी करते रहते हैं ।जिसमें यह भी बताया कि अगर वहां की कैमरे की फुटेज चेक की जाए तो चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी भ्रष्टाचार से नियुक्त पाए जाएंगे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …