रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ( उत्तर प्रदेश स्तर के कार्यक्षेत्र वाली प्रान्तीय पंजीकृत,सभी श्रेणी के सफ़ाई कर्मचारियों की प्रतिनिधि यूनियन-उत्तर प्रदेशीय सफ़ाई मज़दूर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष/ मुख्य सलाहकार एडवोकेट सुभाष गोस्वामी,मेरठ नगर निगम/ मेरठ जनपद शाखा के जुझारू अध्यक्ष शिव कुमार नाज,वरिष्ठ नेता प्रेमकिशन टाँक एवं नरेंद्र सागर,उत्तर प्रदेशीय सफ़ाई मज़दूर संघ,नगर निगम,मेरठ के उपाध्यक्ष मोनी चिन्डालिया,प्रान्तीय कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सम्भागीय मंत्री/ नगर निगम,/ मेरठ जनपद शाखा के मंत्री/ सतीश कुमार छजलाना,कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनोद डियर,वरिष्ठ युवा नेता अरुण चिनाय आदि नेता सफ़ाई- व्यवस्था में मेरठ और उत्तर प्रदेश में सभी जगह जबरन थोप कर चलाई जा रही ग़ैरक़ानूनी ठेकेदारी/आऊटसोर्सिग के विरूद्ध तथा विभिन्न प्रकार से छुट्टियों तक में बिना ओवरटाइम मजदूरी बेगार कराये जाने आदि तरीक़ों से उत्पीडन किये जाने का कड़ा विरोध लिखित एवं मौखिक रूप से करते हुए मेरठ में ज़िलाधिकारी महोदय के कार्यालय में न होने के कारण अपर ज़िलाधिकारी-प्रशासन श्री बलराम सिंह जी को स्थानीय स्तर पर मेरठ के सफ़ाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने हेतु और प्रान्तीय स्तर पर भी वार्ता होकर पूरे उत्तर प्रदेश के पीड़ित सफ़ाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने के अनुरोध सहित वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आउटसोर्सिंग/ ठेके पर दर्शाये जा रहे समस्त सफ़ाई कर्मचारियों को नये पद बना कर/ सृजित करके नियमित किये जाने एवं नियमित किये जाने तक उन्हें पिछले एरिया सहित समान कार्य,समान वेतन के सिद्धांत और नियम के आधार पर वेतन/ मजदूरी का भुगतान करने और माननीय हाईकोर्ट,इलाहाबाद/ प्रयागराज के अवमानना याचिका में पारित आदेश दिनांक: 25.02.1991 एवं सम्बन्धित शासनादेश/ जीओ दिनांक: 05.07.1977 का अनुपालन करते हुए रिक्त हुए नियमित पदों को भरने पर भी बल दिया गया।साथ ही,माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेरठ नगर महापालिका(नगर निगम,मेरठ) के सम्बन्ध में हैल्थ मैनुअल के मानक के अनुसार नियमित सफ़ाई कर्मचारियों को संख्या बढ़ाने के लिए बढ़ी हुई आबादी के सन्दर्भ में सर्वेक्षण करके शासन/ उत्तर प्रदेश सरकार को संस्तुति भेजने की माँग भी ज्ञापन मे उठाई गई।अन्य समस्याओं के अलावा सफ़ाई-व्यवस्था के कार्य की प्रकृति एवं जटिलता को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रति कार्य-दिवस एक घण्टे की विश्राम( लन्च) अवधि के साथ काम के घण्टे आठ के स्थान पर छह किये जाने की भी माँग की गई।अपर ज़िलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन को वार्ता एवं कार्रवाई के लिए मेरठ के नगर आयुक्त एवं उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजने का आदेश दिया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …