Breaking News

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के‌‌ दिशा‌ निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया

🔷थाना कुतुबशेर,थाना‌ गंगौह,थाना सरसावा एवम थाना जनकपुरी से बडी खबर

🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई,चोरी की दो बाईकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,एक बाईक पर लगी थी फर्जी नम्बर प्लेट

🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमों ने एक स्मेक तस्कर महिला सहित दो को किया गिरफतार,75 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग पकडे शीरे से भरे दो टेंकर,600 कुन्टल शीरे के साथ 4 गिरफ्तार

🔷थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़े दो चाकू धारी बदमाश,दो नाजायज भी हुए बरामद

🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर‌ मे अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी

इस समय जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के‌‌ दिशा‌ निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया चल रही है।उनके‌ इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के‌ दौरान गंगौह रोड गुग्हा म्हाडी से एक शातिर वाहन‌ चोर अनुज पुत्र शीशपाल निवासी मौहाली पंजाब को चोरी की दो बाईकों के साथ जिसमें एक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी,के साथ किया गिरफतार।यह बाईके‌ इसने अपने साथी के साथ यमुनानगर हरियाणा से चुराई थी।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह व महिला उपनिरीक्षक रश्मि ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान बुढ़नपुर से खानपुर जाने वाले रास्ते से एक‌ स्मेक तस्कर महिला मानी पत्नी इरशाद निवासी ग्राम बुढ़नपुर को 15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मेटाडौर स्टेंड से एक बड़े स्मेक तस्कर आवेश पुत्र यामीन उर्फ भिन्ना निवासी ग्राम कोठडा को 60 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने अपनी पुलिस टीम रामबीर सिंह,अवधेश कुमार एवम अन्य पुलिस दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो टैंकर शीरे भरे पकड़े,जिनमें लगभग 600 कुंटल शीरा भरा पड़ा था,और जिसमें चार लोगों आबकारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पुत्र तेजप्रताप सिंह निवासी जनपद गोरखपुर,हाल तेनाती किसान कोआपरेटिव शुगर मिल सरसावा,शिवकुमार पुत्र चौहड सिंह निवासी गांव सलूनी-लिपिक किसान कोआपरेटिव शुगर मिल सरसावा,चालक चन्द्रभान सिंह पुत्र बुद्धराम निवासी बराला अम्बाला हरियाणा एवम चालाक बाबूराम पुत्र बुद्धराम निवासी उपरोक्त को गिरफतार किया गया।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने रणपाल सिंह व रवि कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो चाकू धारी बदमाशों सावेज पुत्र निसार निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा एवम युनूस उर्फ काला पुत्र शब्बीर अहमद निवासी खानआलमपुरा को एक एक नाजायज चाकू सहित पकडा।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!