🔷थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर एवम थाना मिर्जापुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई,चोरी के मामले में वांछित चल रहा शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का सामान हुआ बरामद
🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,26 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ शराब तस्कर गिरफतार
🔷थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
🔷 एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
बड़े से बड़े अपराधियों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लोहे के चने चबाने वाले थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिह द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक वांछित शातिर चोर पहल सिंह पुत्र यशपाल निवासी ग्राम मियानगी को उस समय पकड़ा गया,जब यह शातिर चोर चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसकी घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे मोके से 2 पावर स्प्रे मशीन,3 फावड़े बरामद किए गए।आपको बता दें,कि गांव चंदपुर मजबता निवासी धर्मेन्द्र ने थाना बड़गांव में एक रिपोर्ट लिखाई थी,कि दो चोर उसके ट्यूबवेल से 2 छिड़काव वाली पावर स्प्रे मशीन,5 फावड़े 1 कल्टीवेटर चुरा ले गए। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को सामान सहित पकड़ लिया।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बडकला फ्लाईओवर के नीचे से एक शराब माफिया फैजान पुत्र शफीक निवासी दत्तोली मुगल को 26 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शराब माफिया के पकड़े जाने से एक दत्तोली मुगल ही नहीं आस पास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।इसके अतिरिक्त थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिह ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी वरीश पुत्र लियाकत निवासी ग्राम समसपुर नौगांवा को किया गिरफतार।