न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। व्हाट्सएप नंबर :- 9415427032, संपर्क नंबर :- +9410438704 सहारनपुर: बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लागातार जारी है- बेहट विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए- सभासद आयशा-संगीता शर्मा व अंजू देवी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने पूर्वी यमुना नहर के पास काटी गई कॉलोनी के क्लोनाइजरो को लाभ पहुंचाने के लिए नलकूप की खाली पड़ी जमीन एवं फुटपाथ पर लगी टाइल्स को खुर्द बुर्द करने एवं वॉटर कूलर को हटवाने की शिकायत एसडीएम से की थी- उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष कस्बे की जनता को गुमराह कर रहे हैं और भूमाफियाओं के साथ मिलकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं-उनका आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से भूमाफियाओं से मिलकर नहर की पटरी पर पैचिंग का कार्य कराया है- उनका आरोप यह भी है कि नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधियों पर बेवजह मीटिंग कक्ष में बैठने का आरोप लगा रहे हैं-जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार के लोग ही मीटिंग कक्ष में बैठते हैं- इस संबंध में उन्होंने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक से भी शिकायत की थी- इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मीटिंग कक्ष में नोटिस चस्पा कराया गया है- सभासदों का कहना था कि एसडीएम द्वारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई- वें इस संबंध में जल्द ही डीएम व एसएसपी से मिलकर शिकायत करेंगे- इस दौरान सतप्रकाश रोहिला- शाहनवाज गुल्लु- शाह फरहान- नरेंद्र कुमार- मास्टर जमील- मुर्तजा राही आदि सभासदों के अलावा अजय नौटियाल- टीपू सुल्तान- बंटी शर्मा आदि की मौजूदगी रही- उधर नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान का कहना है सभासदों द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है- फुटपाथ की टाइल्स धंस गई थी- जिन्हें उखाड़कर दोबारा से लगवाया है- सभासद उन पर गलत तरीके से काम करने का दबाव बना रहे है
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …