Breaking News

चेयरमैन भूमाफियाओं के साथ मिलकर दे रहे सभासदों को धमकियां बेहट कस्बे

न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। व्हाट्सएप नंबर :- 9415427032, संपर्क नंबर :- +9410438704 यरमैन भूमाफियाओं के साथ मिलकर दे रहे सभासदों को धमकियां बेहट बेहट कस्बे के शाकंभरी रोड पर काटी जा रही कालोनी बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया के गले की फांस बनती जा रही है। चेयरमैन द्वारा सभासद पतियों के सभागार में जाने पर रोक लगाए जाने के बाद अब महिला सभासद विरोध में उतर आई है। महिला सभासदों ने चेयरमैन पर नलकूप, सड़क और वाटर कूलर को खुर्द बुर्द करने और भूमाफियाओं का साथ देने सहित गंभीर आरोप लगाए है। सभासद आयशा मलिक ने चेयरमैन पर भूमाफियों के साथ मिलकर नगर पंचायत के पैसे को वेस्ट करने और सभासदों को धमकी देने के भी आरोप लगाए है। साथ ही जल्द एसएसपी और डीएम से मिलकर शिकायत करने की बात कही है। सभासद संगीता शर्मा और अंजू नौटियाल ने कहा कि नगर पंचायत में नोटिस लगाना निंदनीय है। इस दौरान बेहट विकास मोर्चा के अध्यक्ष और सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, सभासद मास्टर जमील, सभासद सैयद फरहान, सभासद नरेंद्र कुमार, सभासद शाहनवाज उर्फ गुल्लू, सभासद प्रतिनिधि अजय नौटियाल, सभासपति टीपू सुलतान, सभासद पति बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, जब इस बारे में नगर पंचायत बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शाकुम्भरी रोड पर काटी जा रही कालोनी से मेरा कोई वास्ता नहीं है। जिस नंबर में मेरे नाम जमीन है वह काफी अलग है। सिंचाई विभाग की जमीन कब्जाने और सभासदों को धमकी देने के आरोपो को भी उन्होंने बेबुनियाद बताया है।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!