रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। चरथावल थाना भवन मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे आज चरथावल थाने पर sdm सदर परमानंद झा व्यापारियों के बीच पहुंचे जिसमें व्यापारियों ने अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण को लेकर 35 फिट पर नाला निर्माण की बात रखी जिसको एसडीएम सदर ने नकारते हुए बताया चरथावल में दोनों और 40 फीट पर सड़क चौड़ीकरण और नाले का का निर्माण किया जाएगा जिसमें एसडीएम ने मीडिया को जानकारी देते हए कहा कि चरथावल कस्बे वासियों के लिए 3 दिन का समय है अगर 3 दिन में कस्बा वासियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो समय सीमा के बाद राजस्व और PWD की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …