रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव कैलावड़ा में सात वर्षीय बच्चे केशव की बलि उसकी चाची अंकिता ने अपनी मां रीना के साथ मिलीभगत कर पड़ोसी गांव के एक भगत के कहने पर दी थी। चाची अंकिता के सिर उसकी तहेरी मृतक बहन कोमल का साया आता था। उसकी जहर खाने से मौत हुई थी .. उसके साये से छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम केशव की बलि दे दी।इस मामले में आरोपी अंकिता व उसकी मां खतौली के गांव फहीमपुर खुर्द निवासी रीना पत्नी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि पड़ोसी गांव चंदपुरी के रहने वाले भगत रामगोपाल की तलाश शुरू की गई है।