रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.05.2024 को थाना जानसठ पुलिस को राजपुर कला रजवाहे में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर निरीक्षण किया गया तो मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष है जो गुलाबी रंग की टीशर्ट तथा काले रंग का ट्राउजर पहने है । थाना जानसठ पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त शव के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल निम्न मोबाईल नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
1. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण – 9454401128
2. क्षेत्राधिकारी जानसठ- 9454401613
3. थाना प्रभारी जानसठ- 9454404067