रिपोर्ट :- सत्त्यम प्रजापति जौनपुर।। जौनपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन उड़नदस्ता टीम मल्हनी के प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से 4.20 लाख रुपया बरामद कर पैसा कोषागार में जमा किया है। प्रभारी अवधेश ने बताया कि टीम में बक्शा थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार, सिपाही बालमुकुंद व किशन कुमार गौड़ के साथ शिकारपुर तिराहा पुलिस चौकी के पास चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही अर्टिका कार संख्या यूपी 62 सीजे 4838 को रोका गया चेकिंग के दौरान कार से चार लाख बीस हजार रुपया नगदी बरामद किया गया। कार में सवार शाहगंज के हुसेनबाद निवासी अमित साहू उड़नदस्ता टीम को अभिलेख प्रस्तुत नही कर सकें। जांच टीम ने उक्त धनराशि को जब्त कर एक शील्ड पैकेट में सील कर कोषागार में डबल लॉक में सुरक्षित रख दिया गया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …