रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। जिला जज द्वारा कानपुर जेल का किया गया औचक निरीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिला जज कानपुर नगर श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिला जज द्वारा कानपुर जेल की उच्च सुरक्षा बैरक का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय बैरक में पर्याप्त साफ-सफाई पाई गई इसके अतिरिक्त जिला जज द्वारा कारागार चिकित्सालय, पाकशाला वह अन्य बैरकों का भी निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया की जेल में स्थित पाकशाला, चिकित्सालय, बैरकों व शौचालय में साफ सफाई का अत्यधिक ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय कुछ बंदियों द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से जेल में बंद हैं और उनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है, जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया की ऐसे बंदियों की सूची तैयार कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त मामलो का निस्तारण लीगल एड डिफेंस काउंसिल कानपुर नगर के माध्यम से कराया जा सके। निरीक्षण के समय अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता व जेल अधीक्षक बी.डी. पांडेय एवं जेल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …