रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में नए परिवर्तन किए है। यह नियम 1 जून, 2024 से लागू किया जाएगा!
सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा कई प्रकार के नियम बनाए गए है। इसके तहत गाड़ी चलाने की उम्र से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई कायदे बनाए गए है। इस में सबसे दिक्कत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसे लोग लाइसेंस बनवाने पहुंच जाते हैं जिन्हें ड्राइविंग करनी नहीं आती है। अगर आपको ड्राइविंग बनवाना है तो ड्राइविंग टेस्ट पास करना जरूरी होता है। ऐसे में भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना काफी मुश्किल भरा काम माना जाता है। हालांकि नए नियम के अंतर्गत लाइसेंस को लेकर कई प्रकार के बदलाव किए गए है।ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाते थे तो आपको बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। बिना लाइसेंस सड़क पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर जेल और जुर्माना का प्रावधान है। बता दें, कि अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सरकार द्वारा पुराने नियमों में बदलाव किया गया है। ये नियम 1 जून, 2024 से लागू किए जाएंगे।RTO New Rules एक जून से लागू होने वाले नियम क्या है।अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उस शख्स के साथ-साथ उसके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही 25,000 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की रद्द किया जा सकता हैं। बिना वैलिड लाइसेंस के वाहन चलाने पर जुर्माना शुल्क बढ़ा दिया गया है, जिसमें 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का जुर्माना शामिल है।इस प्रोसेस से करें ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल साइट parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।