रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक इयान ब्रेमर ने ‘इंडिया ऑफ द मूमेंट’ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ‘ग्लोबल साउथ’ के लीडर के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भारत भी खुद को पश्चिमी देशों के लिए एक ब्रिज के रूप में स्थापित कर रहा है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बुधवार को ‘Global Risk and India’s Rise: The View from Outside’ पर एक सेशन को संबोधित करते हुए ब्रेमर ने कहा कि भारत कुछ सकारात्मक कहानियों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘देश इसके (भारत के) करीब आना चाहते हैं क्योंकि चीन को छोड़कर भारत की वैश्विक रणनीति तेजी से बढ़ रही है- ग्लोबल साउथ और पश्चिमी देशों के साथ
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …