Breaking News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। अपराध की दुनिया के बादशाहों मे अपनी तेज तर्रार से हड़कंप मचाने‌ वाले एवम जेल की सलाखें दिखाने‌‌ वाले‌ थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने मय दल बल के साथ एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक बडे तमंचाधारी बदमाश रविन्द्र पुत्र अजमेर निवासी ग्राम घाटहेडा को एक देशी तमंचे व दो कारतूस के साथ उस समय गिरफ्तार किया,जब यह बदमाश घाटहेडा पुलिया के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए इस बदमाश की घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस टीम की जमकर सराहना की।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए।इसके अतिरिक्त थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ‌ एक युवक को गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त आशूतोष उर्फ आंसू उर्फ भूरा पुत्र सतीश कुमार निवासी कस्बा तीतरो‌ कस्बे में हंगामा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहा था,जिसे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने पकड लिया,जिसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।इसके अलावा थाना मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग दौरान शकूरी मस्जिद के पास से अवैध शराब की तस्करी करने वाले मौहम्मद सुहेल पुत्र नेक मौहम्मद निवासी गली नम्बर 5 इन्द्रा चौक को 45 पव्वे अवैध देशी शराब महबूबा के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेन्द्र सोलंकी ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान मण्डी क्षेत्र से ही एक चरस कारोबारी वसीम पुत्र नूर आलम निवासी विश्वास नगर को 110 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रचित यादव एवम रोहतास बैंसला ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आज एक लूट का मात्र 16 घंटे मे सफल अनावरण करते हुए चेकिंग के दौरान ककराला तिराहा के पास दो फरार लूटेरों उत्तम पुत्र सुधीर निवासी ग्राम चन्द्रपालखेडी एवम सागर पुत्र मामचंद निवासी ग्राम लतीफपुर को लूटे गए 2320 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इन बदमाशों के पकड़े जाने से राहजनी की घटनाओं में भारी कमी भी देखने को मिलेगी।

 

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!