रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। आज दिनाँक 23/5/24 प्रातः 11 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलवे स्टेशन में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए यात्री गाड़ियों के जनरल डिब्बे में बैठे यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ शीतल जल वितरित किया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और इस कड़क धूप में एक बार भोजन न मिले चल सकता है पर पानी बहुत आवश्यक है।इसके तहत लम्बी दूरी की यात्री गाड़ियों में यात्रियों को पानी तो गिलास में पिलाया ही गया साथ ही उनकी बोतलों में भरकर दिया गया।सभी यात्री डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करने के साथ आशीर्वाद भी प्रदान कर रहे थे।इस अवसर पर मणिशंकर मिश्र स्टेशन अधीक्षक, महेंद्र गुप्ता मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,पुनीत कुमार सीसीटीसी,मंजूषा पांडेय,प्रदीप कुमार तिलक,रमेश कुमार,अंकित कुमार,देशराज सहित प्रमुख सहयोगी संजय श्रीवास्तव सलाहकार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आजीवन सदस्य के के सिंह,सुरेश श्रीवास्तव,बृजकिशोर,विनय कुमार,अभिनव श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार एवं बच्चे अनुष्का,अर्णव उपस्थित रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …