🔷थाना चिलकाना,थाना सदर बाजार,थाना फतेहपुर एवम थाना मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,हत्या के प्रयास का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा,नाबालिग लड़की को अपने घर बुलाकर जबरन मुंह काला करने वाला,पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई
🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने वाला युवक गिरफतार,पोक्सो एक्ट भी लगाया गया
🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
सहारनपुर/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से एक के बाद एक जघन्य अपराधो से पर्दा उठा अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपनी एक टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव फिरोजाबाद रोड से अब्दुल्लापूर अहाड़ी की और जाने वाले रास्ते से एक शराब माफिया सुशील पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर अहाड़ी को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने मय हमराही फोर्स के साथ एक जानलेवा हमलावर यानी के हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक अभियुक्त अर्जुन पुत्र विजय निवासी चन्द्र विहार कालोनी को चेकिंन के दौरान चन्द्र विहार कालोनी से ही किया गिरफतार।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन भाटी ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहाने से अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरन रेप की घटना को अंजाम देने वाले वांछित सन्यासी पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव चौबारा को चेकिंग के दौरान घास मण्डी तिराहे से किया गिरफतार।पकड़े गए इस वहशी दरिंदे पर पुलिस द्वारा धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई।और यही नहीं थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील वर्मा ने भी मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे युवक फरमान उर्फ बाबा खान पुत्र अय्यूब निवासी गदियो वाली मस्जिद नकुड रोड को मण्डी रोड,मण्डी परिसर के पास से उस समय पकड़ा जब यह युवक पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगा,जिसे पुलिस टीम ने पकड लिया,जिस पर आरोप था,कि यह युवक फरमान एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था,जिसने इस नाबालिग लड़की से रेप भी किया था।जिसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 363/ 366 में मुकदमा कायम किया गया था।पुलिस ने अब इस मुकद्दमे मे आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट की भी वृद्धि की है।