रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। लखनऊ।लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।अब बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया है और चुनाव आयोग पर भी तंज कसा है। बता दें कि अंबेडकरनगर लोकसभा से भाजपा ने रितेश पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है।सपा ने लालजी वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने कमर हयात को प्रत्याशी बनाया है। अंबेडकरनगर लोकसभा से 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा कि सूचना है कि अंबेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है।
चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना