Breaking News

LPG के लिए बायोमेट्रिक e-KYC अनिवार्य, नहीं कराने पर 1 जून से बंद हो जाएगा कनेक्शन

रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। अगर आपने नहीं कराया है तो समय से करा लें। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने पहले की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है। घरेलू गैस यानी LPG उपभोक्ताओं के लिए गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए अगर आपने नहीं कराया है तो समय से करा लें। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने पहले की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है। नहीं मिलेगी सब्सिडी पहले LPG कंजूमर्स 31 दिसंबर 2023 e-KYC करवा सकते थे, लेकिन पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने तारीख में बदलाव करते हुए इसे 31 मई 2024 तक कर दिया है। इस तारीख तक भी e-KYC नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी साथ ही साथ सब्सिडी (subsidy) का लाभ भी नहीं ले पाएंगे। इस प्रकार कराएं e-KYC
Step 1:- e-KYC को इलेक्ट्रॉनिक चेक कन्फर्मेशन कहा जाता है।

Step 2:- इसके माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से व्यक्ति की प्रामाणिकता की जांच की जाती है, ताकि आपको सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

Step 3:- इसे कराने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाना होगा।

Step 4:- यहां Aadhaar Card सत्यापन कराना होगा।

Step 5:- इसके बाद उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!