रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। स्कूलों की प्रार्थना सभा में जाकर विद्यादान करके बच्चों को पौधारोपण के लिए जागरूक करना,दीवार व पक्की नालियों में उगे पौधों को सही स्थान पर लगाना जल संरक्षण रैलियां एवं पक्षियों को जल रखना, गौरैया संरक्षण के लिए रैली और घोंसले लगाना , वन्य जीवों का संरक्षण ,घायल सांप का रेस्क्यू, तितली बचाओ,विद्या दान करना, शिकारियों को पकड़वाना, निर्धन बच्चों को शैक्षिक भ्रमण, महापुरुषों का जन्मदिन मनाना हर सप्ताह दो दिन निर्धन बच्चों को निःशुल्क विद्या दान करना ,दुर्घटना में घायल यात्रियों को चिकित्सालय पहुंचाना, बिछड़े बच्चों को परिवार से मिलाना,जैव विविधता,अनाथ और निर्धन बच्चों को सहयोग करना जैसे पर्यावरण व समाज हितैषी कार्यों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित को वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डाक्टर अरुण कुमार ने बरेली में उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024 प्रदान किया
बताते चलें नवीन दीक्षित बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना संवर्धन के लिए उनके द्वारा प्रत्येक राष्ट्रीय दिवस मनाना सरदार भगत सिंह, सरदार पटेल आदि महापुरुषों का जन्म दिन मनाना, संविधान दिवस मनाना,महिला सशक्तिकरण रंगोली, बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जेण्डर इक्विटी में नाटक, दहेज प्रथा निषेध,बाल विवाह निषेध रैली, रैली नुक्कड़ नाटक आयोजित कराए निपुण भारत अभियान नुक्कड़ नाटक अभियान चलाने के साथ साथ
,नम भूमि, ओजोन दिवस, वन्यजीव संरक्षण प्रतियोगिता, नशामुक्ति अभियान, मधुमक्खी संरक्षण के ममस्पर्शी कार्यक्रम अनवरत संलग्न हैं सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य कुंवर महराज सिंह, महापौर ओमेश गौतम तथा आयोजक प्रतिपाल सिंह सहित अनेक राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित थे।