रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। समर कैंप में प्रात: सिठमरा के बच्चों ने क्राफ्ट से निर्मित की योग व नृत्य मुद्राएं। प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने शैक्षिक उन्नयन के लिए किया बाल हितैषी अनूठा प्रयास शिक्षकों ने सुडोकू, डोमिनो जियो बोर्ड, कोलाज व प्रकाश के परावर्तन को मनोरंजन ढंग से सिखाया रूरा कानपुर देहात समर कैंप के आयोजन में बच्चे आत्मविश्वास से स्वतंत्रतापूर्वक,कौशल ,नेतृत्व फिटनेस के साथ साथ प्रकृति से जुड़ाव खेल-खेल में दबाव व तनाव रहित तथा मनोरंजक ढंग से साथियों संग रुचि के साथ मानसिक रूप से तैयार होकर सीखने आते हैं जो उन्हें रोमांचित करके व्यवहार में परिवर्तन लाने में प्रबल सहायक है। उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने बच्चों को प्रातः कालीन बेला में योगाभ्यास के समय समर कैम्प का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को पोस्टर और रंग बांटकर सुडोकू , डोमिनो,कोलाज के साथ ही क्राफ्ट कला के माध्यम से योग मुद्राएं तथा नृत्य मुद्राओं का निर्माण करने के साथ ही फिंगर पपेट बनाना करना सिखाया। शिक्षक माया देवी ने बच्चों को जियो बोर्ड के माध्यम से त्रिज्या,जीवा,परिधि,त्रिभुज चतुर्भुज पंचभुज षट्भुज अष्टभुजा का निर्माण करना सिखाया। शिक्षक गुंजन पांडेय ने बच्चों को विज्ञान के प्रयोग प्रिज्म, उत्तल दर्पण, अवतल दर्पण,समतल दर्पण,आपतित किरण परावर्तित किरण के प्रयोग लेजर लाइट के माध्यम से सिखाए अनुदेशक प्रियंका यादव ने बच्चों को इण्डोर गेम कराए बच्चे उत्साह भर एवं प्रसन्न मुद्रा में अपने-अपने घरों को गए।