रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। शहीद मेले में रागनी व छात्राओं के देशभक्ति गीतों ने बांधा समां रामलीला मैदान हापुड़ में चल रहे शहीद मेले में ब्रहापुंज फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत रागनी, लोकसंगीत व छात्राओं के देशभक्ति गीतों ने दर्शकों की भरपूर तालिया बटोरी कार्यकम में भूलेराम महाशय की मंडली की रंगीनियों से दर्शको का बखूबी मनोरंजन किया इस अवसर पर कलाकारों को तिरंगा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्रहापुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल, महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी संरक्षक चेतन प्रकाश अग्रवाल प्रचार मंत्री अतुल अग्रवाल विरेन्द्र गर्ग सोनू कंसल मनीष गर्ग राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य सत्येन्द्र त्यागी नवीन त्यागी समर्द्धि शर्मा दिवाकर त्यागी श्रेष्ठ त्यागी सोनू बंसल मौजूद रहे
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …