रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश “विकास रत्न” प्रांत द्वारा एक दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला – “जिज्ञासा” आयोजित की गई। भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास रत्न प्रांत द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दादरी शाखा द्वारा दिनांक 26 मई 2024 दिन रविवार को नोएडा में किया। इस कार्यशाला में प्रांत की 54 शाखाओं के विभिन्न दायित्वधारियों के अलावा राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दायित्वधारियों की गरिमामयी उपस्थित रही। इस कार्यशाला में 265 प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। इस कार्यशाला में वर्तमान सत्र – 2024 -25 में प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न सेवा व संस्कार के कार्यक्रमों/प्रकल्पों के बारे में विस्तृत विचार विमर्श व चर्चा हुई । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश , अति विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, विशिष्ट अतिथि CA प्रवीण गर्ग क्षेत्रीय वित्त सचिव के साथ ही श्री पवन गौतम जी क्षेत्रीय सचिव संस्कार, श्रीमती इंदु वार्ष्णेय जी क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता, डा. राकेश पालीवाल जी क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क, श्रीमती योगेश वशिष्ठ जी सदस्य राष्ट्रीय समिति महिला सहभागिता, श्रीमती ममता शर्मा सदस्य राष्ट्रीय समिति GVCA की गरिमामयी उपस्थित रही। सर्वप्रथम प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा जी द्वारा प्रारम्भिक चर्चा व कार्यशाला के बारे में विस्तार से समझाया फिर परिषद के उद्देश्यों व लक्ष्य के बारे में गहनता से बताया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों से अवगत कराते हुए सेवा व संस्कार के कार्यों को अपने – अपने क्षेत्र में गति प्रदान कर, अनवरत जारी रखने पर बल दिया वर्तमान सत्र – 2024-25 में अब तक 12 विकास रत्न व 4 विकास मित्र बनने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रांत की मासिक पत्रिका अभ्युदय का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा ‘विकास मित्र’ द्वारा की गयी व सफल संचालन प्रांतीय महासचिव श्री कवित बंसल ‘विकास रत्न’ द्वारा किया गया। आतिथ्य शाखा दादरी के शाखा अध्यक्ष श्री अतुल सिंघल जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया व कार्यक्रम समापन पर श्री सुधीर सक्सेना जी द्वारा शाखा की तरफ से व प्रांतीय उपाध्यक्ष- संस्कार श्रीमती तरुणा शर्मा जी द्वारा प्रांत की ओर से सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …