रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। बदायूँ के महेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नि ममता को जेल भेज दिया है। महेश के सिर पर फूकनी और सिल बट्टे से वार करके जान ली गई थी। FIR में पत्नि ममता ने लूट के बाद हत्या होना बताया था। नकदी और ज़ेवर गायब मिला था। मगर जांच में ममता ही क़ातिल निकली। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। शक के चलते होता रहता था विवाद ममता ने बताया वह अगर किसी से फ़ोन पर बात करती तो पति को शक होता की वह किसी प्रेमी से बात कर रही। इसी शक में वह उसे पीटता भी था। हत्या वाली रात भी विवाद हुआ था। महेश तो सो गया था। मगर ममता जागती रही .. सोते हुए ही पति को ठिकाने लगा दिया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …