रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। आज दिनाँक 28/5/24 प्रातः 7 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा इस चिलचिलाती धूप लू के प्रकोप को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण कानपुर बिठूर स्थित वृद्धाश्रम(आरोहम) में किया गया।जिसके अंतर्गत आरोहम में रहने वाले सभी वृद्धजनों की दिन रात सेवा करने वाले सभी सफाईकर्मी,सभी कर्मचारियों को लू के प्रकोप को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की साथ ही डॉ अनुराग द्वारा खाली पेट न रहने,पानी व तरल पदार्थों का अधिक इस्तेमाल करने,सिर में कपड़े या टोपी का इस्तेमाल करने के लिए बताया गया।इस अवसर पर आरोहम मैनेजर देवेंद्र सिंह,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,आर के शर्मा,राकेश कुमार उपस्थित रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …