रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। 🔷थाना बिहारीगढ़,थाना तीतरो,थाना मण्डी, कोतवाली नगर,थाना देवबंद,थाना चिलकाना एवम थाना जनकपुरी से बडी खबर
🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,चोरी के मामले शामिल एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार
🔷थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की दो अलग अलग पुलिस टीमो ने तीन लोगों का शांतिभंग में किया चालान,
🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,एक चरस कारोबारी पकड़ा,तो वहीं एक शातिर चोर को रिमांड,कस्टडी में लेकर की चोरी की बाईक बरामद
🔷कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की पुलिस टीम की फरार अपराधी पर कार्रवाई, गिरफ्तार
🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक एवम खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने पकड़े दो वाहन चोर,कब्जे से चोरी की बाईक बरामद
🔷थाना घिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक चाकूधारी बदमाश,गल्ले से 50 हजार उड़ानें वाला भी नकदी के साथ गिरफ्तार
🔷थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने पकडे 2 शातिर वाहन चोर,कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद
🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर मे इस समय छोटे बड़े अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ हमेशा पालन करने वाले थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर चोरी के मामले के मामले में शामिल एक शातिर वारंटी गालिब पुत्र आलिम निवासी ग्राम बादशाहपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकी थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा व यूटी सजल कुमार ने जहां क्षेत्र में आपस मे विवाद कर माहोल खराब करने वाले बाप बेटे मेघराज पुत्र छोटन लाल शर्मा एवम टिंकू शर्मा पुत्र मेघराज दोनों ही निवासी ग्राम खंडलाना का शांतिभंग में किया चालान,तो वहीं इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहन सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने भी क्षेत्र में शांतिभंग वाला माहौल पेदा करने वाले नीटू उर्फ राकेश पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम मनोहरा का भी शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने चेकिंग के दौरान प्राथमिक विद्यालय कमेला कालोनी के सामने पुलिया से जहां एक चरस कारोबारी साहिल उर्फ शालू पुत्र आरिफ निवासी कमेला कालोनी को 220 ग्राम अवैध चरस व नकद 280 रूपए के साथ पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील सिंह वर्मा ने जेल में बंद एक शातिर वाहन चोर सद्दाम पुत्र फरीद निवासी केलाशपुर थाना जनकपुरी को रिमांड कस्टडी में लेकर उसकी निशानदेही पर शकलापुरी रोड के जंगल स्थित एक खंडहर से चोरी की बाईक की बरामद।जबकि कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकिशन सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग एक वांछित अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी पुत्र सुरेन्द्र निवासी भूतेश्वर मंदिर रोड रामलोक कालोनी थाना मण्डी को काली के मंदिर के पास हकीकत नगर से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभियुक्त हिमांशु अपने नीरज गोयल की स्कूटी व 1 लाख रूपए नकद दिनांक 8-10-2023 को लेकर फरार हो गया था,जिसमें एक मुकदमा भी हिमांशु के विरुद्ध पंजीकृत भी हुआ था,जिसे कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त थाना देवबंद के उपनिरीक्षक एवम खेडा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल बिट्टू,विकास एवम कांस्टेबल पंकज सेनी के सहयोग से चेकिंग के दौरान बीरपुर तिराहे के पास से दो वाहन चोरों आमीर पुत्र इबना एवम साकिर पुत्र जिलानी निवासी तेल्लीवाला रूड़की हरिद्वार को एक चोरी की बाईक स्पलेंडर प्लस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने चेकिंग के दौरान बड़कली वाले रास्ते रामसा के बाग के सामने से एक चाकूधारी बदमाश जुनैद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम बुड्ढा खेड़ा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार,तो वहीं थानाध्यक्ष कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नयाबास को चेकिंग के समय सुल्तानपुर सड़क से चोरी 2200 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त ने अज्ञात चोर के तोर पर गांव बरथाकायस्थ पठेड निवासी अजमत अली की दुकान के गल्ले से अप्रैल माह में 50 हजार रूपए चुराए थे,जिसे थानाध्यक्ष कपिल देव की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।और यही नही थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक पीयूष कुमार,विजय सिंह एवम राजेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान जमालपुर के पास दो वाहन चोरों रईश पुत्र शकूर निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान एवम आबिद पुत्र महमूद उर्फ बाबू निवासी ग्राम रसूलपुर पापडेकी थाना गागलहेडी को एक चोरी की स्कूटी नम्बर यूपी-12 एयू 3686 के साथ किया गिरफतार।