Breaking News

थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ पकड़े वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य

रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। 🔷थाना कुतुबशेर,थाना नानोता,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,थाना जनकपुरी एवम थाना नकुड से बड़ी खबर

🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ पकड़े वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य,9 दोपहिया वाहन व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद

🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,दहेज हत्याकांड में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक ज्वैलरी चोर,कब्जे से चोरी की पाजेब एवम नाजायज चाकू हुआं बरामद

🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी शातिर वारंटी शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,20 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार

🔷थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो शातिर चोर,कब्जे से नये पुराने मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद

🔷थाना नकुड के एसएसआई प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा दहेज हत्याकांड का वांछित अभियुक्त

🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

सहारनपुर/
इस समय जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।कहीं से कहीं तक भी अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,7 चोरी की बाईकें,2 स्कूटी एवम एक फर्जी नम्बर प्लेट के साथ 2 वाहन चोर गिरफ्तार।आपको बता दें,कि उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार,हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, कपिल एवम कांस्टेबल राजन के साथ आज मानकमऊ बस स्टेंड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से बाईक से आ रहे दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा,तो इन्होंने अपनी बाईक उल्टी दौड़ा दी,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा पुलिस टीम ने भी दोनों वाहन चोरों शैंकी पुत्र पवन एवम जीतेन्द्र पुत्र रामपाल दोनों ही निवासी ग्राम बनीखैडा की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जो बाईक यह दोनो‌ चला रहे थे,वह भी चोरी की निकली,बाद में पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर 6 अन्य मोटर साइकिल,2 स्कूटी व एक फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद कर ली।इस गिरोह के पकड़े जाने से वाहन चोरी‌ की घटनाओं में भी काफी कमी देखने को मिलेगी।आपको बता दें,कि थाने में दर्ज वाहन चोरी के दो मुकदमों के बाद ही थाना कुतुबशेर पुलिस को वाहन चोरों के विरुद्ध इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।आपको बता दें,कि दोनों वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।इसके अलावा थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामचरन सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सतीश सैनी निवासी ग्राम दादनपुर को हमामपुर नहर पुल के पास से किया गिरफतार।आपको बता दे,कि दहेज की मांग को लेकर दहेज लोभियों ने एक महिला की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई थी।इस दहेज हत्याकांड में पति,सास,ससुर एवम देवर को नामजद किया गया।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह व आकाश कुमार ने चेकिंग के दौरान हाफिज रिजवान के मदरसे के सामने सड़क पुख्ता से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर जुलफाम उर्फ जुल्लू पुत्र इरफान निवासी ग्राम महेश्वरी कला को एक जोड़ी चोरी की पाजेब व नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी ने मय हमराही फोर्स के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर वारंटी अताउर्रहमान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला बंजारन को बंजारों के पुल से 20 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह व इन्द्रसेन ने अपनी एक बडी पुलिस के साथ पहलवान पीर के पास पुल से दो शातिर चोरों अमान सैय्यद पुत्र अजमल अली निवासी गुलबहार वाली गली खानआलमपुरा व आसिफ अंसारी पुत्र यासीन अंसारी निवासी चार खम्बो वाली गली जनकनगर,हाल पता 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर को किया गिरफतार।जिनके कब्जे से चोरी के 9 नये मोबाइल फोन,1 पुराना मोबाइल फोन,हेड फोन,डाटा केबिल व ब्लूटूथ नेकबैंड बरामद किए।इसके अतिरिक्त थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्येन्द्र शर्मा ने भी दहेज हत्याकांड में वांछित चल रहे प्रभात पुत्र प्रदीप निवासी गांव बांदूखेडी को अम्बाला सहारनपुर हाईवे के नीचे से गिरफ्तार किया गया।इस मामले में भी पति,सास एवम ननन्द को नामजद किया गया।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!