➡ लूट की घटना का कारित करने वाले बदमाश से थाना कपूरपुर पुलिस की हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।
➡ जिसके कब्जे से थाना कपूरपुर क्षेत्र से लूटे गए 12,000/- रुपये नगद व सफेद धातु की 02 जोड़ी पायल (शत-प्रतिशत) एवं जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र से लूटे गए 6,000 रुपये नगद (कुल 18,000/- रुपये नकदी), अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।
➡ प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम कासिम पुत्र यासीन निवासी आकाश विहार कॉलोनी डासना जनपद गाजियाबाद बताया है।
➡ गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/अपराधी हैं जो जनपद गाजिसयाबाद से जिलाबदर है जिसके द्वारा करीब 20 दिन पूर्व थाना कपूरपुर क्षेत्रांतर्गत एक युवती के साथ लूट की घटना कारित की गई थी, इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में लूट की घटना करना स्वीकार किया गया है।
➡ गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में लूट व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय का आधिकारिक वक्तव्य!
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …