GF को लिव इन में ऱखना चाहता था शादीशुदा BF.. लड़की की कही और शादी हुई तो बोखलाए BF ने गला घोंटकर युवती को मार डाला.. अब पुलिस ने पकडा युवक
UP के संभल में GF की शादी कही और हो जाने से नाराज़ प्रेमी ने लड़की को आखिरी मुलाक़ात के नाम पर बुलाया.. जंगल में ही उसका गला घोंटकर मर्डर किया और फरार हो गया। लास्ट कॉल डिटेल से प्रेमी को पुलिस ने ट्रेस किया तो मामला खुल गया। क़ातिल आकाश निवासी मुरादाबाद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
शादीशुदा आकाश लिव इन में ऱखना चाहता था लड़की को.. मगर प्रीति नहीं मानी.. कही और हो गई शादी तो प्रेमी ने पार कर दी हदे प्रेमी आकाश की मुलाक़ात चंदौसी में प्रीति से हुई थी। वह प्रीति के घर के सामने किराये का कमरा लेकर रहने लगा। आकाश की शादीशुदा जिंदगी के बारे में प्रीति को पता लग गया था.. मगर आकाश उसे छोड़ना नहीं चाहता था। 2023 के नवंबर माह में प्रीति की कही और शादी हो गई। इसके बावजूद भी आकाश उसे भूलने को तैयार नहीं था.. बीते हुए समय को याद करते हुए वह प्रीति को कॉल करता। अब लड़की मायके आयी हुई थी। आकाश ने उसे कहा अब आखिरी बार उससे मिल ले? लड़की मुलाकात को जं