रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।।
🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम एवम मिर्जापुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा एक नशा तस्कर अंतरराष्ट्रीय गैंग
🔷पकड़े गए चारों नशा कारोबारियों से मोके से 3 किलो 450 ग्राम अवैध बेइंतहा चरस बरामद
🔷नेपाल से उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश एवम हरियाणा के बार्डर पर चरस की तस्करी करने वाले चारो अभियुक्त हरियाणा सहित अन्य जनपदों से भी जा चुके हैं,जेल
🔷चरस का इतना बड़ा जखीरा देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए,जनपद सहारनपुर में जंगलों के रास्ते चरस की तस्करी करता था यह गिरोह
🔷जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जेन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया
नेपाल से उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश एवम हरियाणा की बार्डर वाली सीमाओं पर बेइंतहा चरस की तस्करी करने वालों को कल देर शाम थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम एवम थाना मिर्जापुर पुलिस के सहयोग से चेकिंग के दौरान पकड़कर यह साबित कर दिया,कि पुलिस जब अपनी आई पर आती है,तो क्या कुछ नहीं कर सकती।थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी एवम थाना मिर्जापुर पुलिस के सहयोग से इस नशा तस्कर अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश कर चार नशा कारोबारियों को गिरफतार किया,जिनके कब्जे मोके 3 किलो 450 ग्राम अवैध चरस बरामद की,इतना बड़ा चरस का जखीरा देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।पकड़े गए इस अंतर्राष्ट्रीय गैंग के सदस्य पहले भी नशा तस्करी के मामले में हरियाणा सहित विभिन्न जनपदों से जेल जा चुके हैं।आपको बता दें,कि थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनित चौधरी, कांस्टेबल लवलेश राठी,गौरव कुमार एवम राहुल कुमार व थाना मिर्जापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा,नरेश सिंह,हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार व दानवीर सिंह के साथ कोठडी बहलोलपुर के पास धौलाकुआं चौराहा पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से जंगलों के रास्ते चोरी छुपे आ रहे चारों नशा कारोबारी पुलिस टीम को चेकिंग करते देख उल्टे पांव दौड़ पड़े,लेकिन दोनों थानो की जांबाज पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा भागते चरस तस्करो की घेराबंदी कर पकड़ लिया।सभी तस्करो के पास से अलग अलग चरस बरामद हुई,सभी के पास से मिली चरस का जब तोल किया गया,जो टोटल चरस 3 किलो 450 ग्राम निकली।पकड़े गए चरस कारोबारी सलीम पुत्र हनीफ,नवाब पुत्र अब्दुल रहीम व रसालू पुत्र मजीद तीनो निवासी मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर एवम लियाकत पुत्र नूर निवासी ग्राम टोली,थाना मिर्जापुर,थाना नानोता एवम चिलकाना से भी चरस तस्करी के मामले मे जेल जा चुके हैं।और यही नही हरियाणा के अलावा अन्य जनपदों मे भी इन सभी का एक बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।इस अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के पकड़े जाने से जनपद सहारनपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी नशे के कारोबार पर एक बड़ा ब्रेक लग सकता है।