विश्व पर्यावरण दिवस पर इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन, राष्ट्रीय सैनिक संस्था,नव गूंज व नगरपालिका परिषद हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में श्रेया फार्म एण्ड नर्सरी द्वारा फ्री गंज रोड पर भिन्न भिन्न प्रकार के पौधों का पौधारोपण व पौधा वितरण किया गया पौधा रोपण करने वालों में सदर विधायक विजय पाल आढ़ती, नगर पालिका परिषद चैयरमेन पति श्रीपाल सिंह, सी०ओ०वरूण मिश्रा,इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी, नवरत्न त्यागी, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा,महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी,जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी,जिला सचिव प्राची खुल्लर, वर्षा त्यागी,समृद्धि शर्मा,युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी,उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान, प्रशासनिक सदस्यों में नवीन त्यागी, सुधीर त्यागी,चौघरी निखिल त्यागी, राजकुमार त्यागी,बबलू त्यागी,राजकुमार शर्मा,पंडित योगेन्द्र शर्मा सभासद,एडवोकेट नागेंद्र त्यागी व कार्यकम प्रायोजक श्रेस्ठ त्यागी मौजूद रहे
हापुड़ में कृषि विज्ञान केंद्र में वृक्षारोपण करके आज 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण बना करके शुभारंभ किया केंद्र की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि जलवायु एवं पर्यावरण की सुरक्षा रखने के लिए अधिक से अधिक ब्रश को लगाना चाहिए क्योंकि यह हमें शुद्ध वायु एवं प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करते हैं इस अवसर पर डॉक्टर नीलम कुमारी कृषि प्रसार विशेषज्ञ ने सभी को पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ ग्रहण करवाई और इसी के साथ केंद्र के परिसर में विभिन्न पौधे जैसे की हीमेलिया स्टेटस स्वरागिनी एवं वैटरिनरी ने प्राइड ऑफ इंडिया आदि लगाए गए डॉक्टर वीरेंद्र पाल गंगवार जी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस सकारात्मक परिवर्तन को प्रेरित करना करने का एक विश्व मंच है आवश्यकता को व्यक्तित्व करता है इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक ज्ञान डॉक्टर विनीत सिंह डॉक्टर आशीष त्यागी डॉक्टर अशोक सिंह अमृता इंटर्नशिप किसानों के भी प्रतिभागी किया और पौधारोपण किया आकाश चौहान ने भी ग्रह पर शुभ अवसर में भाग लिया