Breaking News

डॉ. महेश शर्मा का नई सरकार में बढ़ सकता है कद? प्रदेश में सबसे अधिक वोट से जीतकर पहुंचे संसद

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। 2024 में महेश शर्मा के मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना ज्यादा प्रबल है। इसकी सबसे बड़ी वजह, अधिक मार्जिन से जीत कर उस दौर में संसद पहुंचना, जब यूपी में अधिकांश सीटें भाजपा हार गईं।

गौतमबुद्ध नगर से नवनिर्वाचित सांसद डॉ. महेश शर्मा का एनडीए सरकार में कद बढ़ सकता है। संभावना है कि उनको नई कैबिनेट में शामिल किया जाए और केंद्रीय मंत्री का पद दिया जाए। बड़ी मार्जिन से जीत हासिल करने के बाद डॉ. महेश शर्मा का कद बढ़ने की संभावना को लेकर पूरे जिले में चर्चा है।

दरअसल, डॉ. महेश शर्मा को 2014 के मोदी सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था। इसके बाद 2019 में वह शामिल नहीं हो पाए। हालांकि 2019 में भी वह काफी मार्जिन से जीत कर आए थे। लेकिन अब 2024 में उनके मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना ज्यादा प्रबल है। इसकी सबसे बड़ी वजह, अधिक मार्जिन से जीत कर उस दौर में संसद पहुंचना, जब यूपी में अधिकांश सीटें भाजपा हार गईं।

इस बार के चुनाव में बड़े-बड़े नेता फ्लॉप हो गए। लेकिन डॉ. महेश शर्मा उसी रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आए। गौतमबुद्ध नगर के चुनाव परिणाम से ऐसा कभी भी नजर नहीं आया कि जब इंडिया गठबंधन किसी भी चरण में हावी हो। डॉ. महेश शर्मा ने पहले की दो लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी क्लीन स्वीप किया।

बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की जनता का बुधवार सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा। उन्होंने सांसद को फूल मालाओं  के साथ बधाई दी। सांसद ने सभी का मुंह मीठा कराया और सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधायक खुर्जा मिनाक्षी सिंह, सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, चेयरमैन गीता पंडित, पूर्व विधायक एवं मंत्री मदन चैहान, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, अशोक चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रभारी गौतमबुद्धनगर लोकसभा अनिल सिसोदिया, सहप्रभारी मीनाक्षी भराला, गिरिजा सिंह, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उमेश पहलवान, गिरिष कोटनाला,  फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यु अध्यक्ष एनपी सिंह, अशोक मिश्रा, ओमवीर अवाना, सुरेश शर्मा सहित शहर के सभी आरडब्ल्युए के पदाधिकारी और सामाजिक संस्थाओं एवं एओए के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!