परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर में शोभा देवी की शिकायत पर पति राकेश मो0चकर अव्वल अमरुद मंडी,थाना राजघाट, गोरखपुर को परामर्श केंद्र पर बुलाकर दिनांक 24/5/2022, 31/05/2022,01/06/2022 तथा आज दिनांक 05/06/2022 को काउंसलिंग की गयी।वादी तथा प्रतिवादी ने काउंसलिग के बाद लिखित में अपनी ग़लती स्वीकार कर आपस में सुलह समझौता करके साथ साथ जीवन यापन करने का निश्चय किया।इस प्रकरण में काउंसलर देवेन्द्र कुमार,प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा,हे0का0 करिश्मा गुप्ता, अनीता पांंडे, कौशल्या चौहान तथा आरक्षी रेनू उपाध्याय तथा पूरी काउंसलिंग टीम ने अथक परिश्रम से मामले को निस्तारित किया।परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर दम्पत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …