Breaking News

अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती चुनाव परिणाम के बाद इस शख्स ने बनाई भड़काऊ रील

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती चुनाव परिणाम के बाद इस शख्स ने बनाई भड़काऊ रील, वीडियो में ‘मुस्लिम’ दिखने वाला निकला हिंदू, पुलिस ने उतारा भूत लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भड़काऊ रील प्रसारित करने वाले युवक को न्यू आगरा पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया, हिंदू युवक मुस्लिम वेशभूषा धारण कर अक्सर टिप्पणियां करते हुए रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता था। हालांकि पुलिस ने शख्स पर चढ़े चुनावी भूत को उतार दिया है

ये कभी पाकिस्तान में मुस्लिमों की हालत खराब होने को लेकर होती थीं तो कभी किसी अन्य विषय पर। लोग, पहनावा और अभिनय का अंदाज देख, उसे मुस्लिम ही समझते थे। अब भाजपा की सीटें कम आने पर उसने ताजा रील बनाई और हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है!

चुनाव परिणाम के बाद इंटरनेट मीडिया में लोग तरह-तरह की पोस्ट कर रहे हैं। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ऐसे भड़काऊ पोस्ट पर नजर रख रही है। इसी दौरान थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित पुष्प कुंज एक्सटेंशन के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेंद्र राघव ने एक रील पोस्ट की। इसमें धीरेंद्र राघव टोपी पहने खुद को मुसलमान युवक दर्शा रहा है!

JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने तीन मंत्रालय की मांग रखी है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है…

दरअसल 12 सांसद जेडीयू के है, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार रेल , कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. वहीं रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है…✍🏻

#उत्तरप्रदेश के # गाजियाबाद जंक्शन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लखनऊ से आ रही तेजस एक्सप्रेस के एक कोच का एक पहिया पटरी से उतर गया
▶इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर इसकी मरम्मत की जा रही है
▶मरम्मत हो जाने के बाद ट्रेन को दिल्ली रवाना किया जाएगा

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!