रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। यूपी के फतेहपुर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आम जनमानस को गर्मी को राहत देने के लिए संत निरंकारी मिशन के नेतृत्व में 5 दिवसीय कैम्प लगाकर लोगों को पानी व शर्बत पिलाने का काम किया जा रहा है।इस मिशन में सेवादार भाई बहन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रास्ते से आने जाने वाले लोगो को पानी व शर्बत पिलाकर राहत पहुचने का काम किया है।
शहर के शादीपुर रेलवे नाका के पास संत निरंकारी मिशन ब्रांच फतेहपुर के एकाउंट अशोक शुक्ला व सेवादल शिक्षक के सुरेश चन्द्र मौर्या के नेतृत्व में 5 दिवसीय कैम्प लगाकर आम जनमानस को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए पानी और शर्बत पिलाने का काम किया जा रहा है।मिशन में सेवादार भाई बहन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और आम जनमानस को गर्मी से राहत देने के लिए पानी व शर्बत पिलाने का काम कर रही है।
सेवादल शिक्षक के सुरेश चन्द्र मौर्या ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज का सुमिरन कराकर हर साल की तरह 5 दिवसीय कैम्प लगाकर आम जनमानस को पानी व शर्बत पिलाने का काम किया जा रहा है।इस बार 47 डिग्री के ऊपर पारा होने से आम जनमानस पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है इस लिए हम लोगो ने प्याऊ की व्यवस्था करते हुए 5 दिनों तक आम जनमानस को पानी व शर्बत पिलाने का काम करेंगे।इस अभियान में संस्था से जुड़े लोग पूरे तन मन धन से लगे हुए है।
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर सऺघ अयोध्या का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला के साथ बलदेव इंटर कॉलेज सेवरा अयोध्या में कार्यरत रहे प्रधान लिपिक स्वर्गीय श्री शिवानंद यादव के आकस्मिक निधन पर उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु गए जिसमें उनके परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया प्रतिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री श्री आशीष श्रीवास्तव व अयोध्या मंडल अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जिला मंत्री श्री देश दीपांकर श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष श्री विजय यादव व शिवकुमार पांडे अमरदीप सिंह वेद प्रकाश शुक्ला संजय शुक्ला कमल श्रीवास्तव संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।