झांसी:: थाना सदर क्षेत्र में पेपर देकर लौट रही छात्रा संग छेड़छाड़ के दौरान सिरफिरे ने उसे गोली मार दी। इस घटना में छात्रा बाल बाल बंच गई और आरोपी मौके से असलहा दिखाते हुये फरार हो गया। ये उस प्रदेश की बात है जहां मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस बात की गारण्टी लेते हैं कि महिलायें गहने लादकर आधी रात सड़कों पर निकल सकती हैं। ताजा घटना घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। झांसी के सदर थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़िता घर वालों के साथ पहुंची। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा (बीए सेकण्ड ईयर) की उम्र 20 साल है। पिता ने बताया कि मेरी बेटी गुरुवार शाम करीब 6.15 बजे परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रही थी। वह ऑटो में सवार होकर भट्टागांव पहुंची और फिर ऑटो से उतरकर गली से होते हुए घर जाने लगी। तभी भट्टागांव निवासी रोहित ने तमंचा दिखाते हुए बेटी को रोक लिया और हाथ पकड़कर पूछने लगा कि तुम क्या चाहती हो, बात क्यों नहीं करती।
इस पर बेटी ने बात करने से मना कर दिया। ये सुनते ही आरोपी रोहित जोर-जबरदस्ती करने लगा। जबकि बेटी हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाती रही। तभी आरोपी ने बेटी पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसके सीने को छूते हुए निकल गई। जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई। इसके बाद बेखौफ रोहित तमंचा लहराते हुए भाग गया। छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी रोहित पिछले दो साल से बेटी को परेशान कर रहा है। जब बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब भी उसने छेड़छाड़ की थी। वह आए दिन घर के इर्द-गिर्द चक्कर काटता रहता है। रास्ते में भी बेटी को रोकने की कोशिश करता है। सदर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा का कहना है कि छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …