Breaking News

भारतीय लड़की का हाथों में बोर्ड लिए CAA & NRC का विरोध करते जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। 22 दिसंबर 2019 को लंदन की सड़कों पर एक भारतीय लड़की का हाथों में बोर्ड लिए CAA & NRC का विरोध करते जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब यह किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह लड़की 5 साल बाद देश की संसद में पहुंच जाएगी। जी , मैं‌ नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन की बात कर रहा हूं। इकरा की शुरुआती शिक्षा कैराना में हुई फिर उन्होंने 12वीं दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से की थी। इसके बाद भारत की सबसे प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। ठहरिए, इसके बाद इंटरनेशनल लाॅ एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी आफ लंदन से किया। और इसी दाैरान सीएए का विरोध-प्रदर्शन कर सुर्खियों में आ गयीं। 2022 में परिवार के ऊपर परेशानी आई जब ठीक चुनाव के पहले उनके भाई नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट लगी और जेल जाना पड़ा। लंदन से वापस आई इकरा ने मोर्चा संभाला और अकेले ही प्रचार करके अपने भाई नाहिद हसन को विधानसभा में पहुंचा दिया।

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़, हिरासत में ली गई CISF की आरोपी जवान बड़ी खबर : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी का मामला सामने आया है, सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था, सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा, उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की, आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!