रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।। कलयुगी भाई:सिपाही भाई ने पढ़ने के लिए डांटा तो आग बबूला हुआ छोटा भाई,हथौड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट मऊ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर सोते समय हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बड़े भाई ने उसे पढ़ाई न करने पर डांट लगाई थी। इसी को लेकर वह नाराज था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।मृतक जौनपुर के मछलीशहर में सिपाही के पद पर तैनात था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के खुरहनी गांव के 26 वर्षीय संदीप सिंह पटेल पुत्र स्व. लाल बहादुर जौनपुर के मछलीशहर में सिपाही के पद पर तैनात था। गुरुवार की सुबह संदीप अपने घर अपनी मां और छोटे भाई दिलीप से मिलने आया था।देर शाम को किसी बात को लेकर स्नातक में पढ़ रहे छोटे भाई दिलीप सिंह से संदीप का विवाद हो गया। संदीप ने दिलीप को सुधरने की हिदायत दी। इसके बाद संदीप खाना खाकर सोने चला गया।इस बीच गुस्साए दिलीप ने संदीप के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया,जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन अस्पताल लेकर गए।जहां डॉक्टरों ने संदीप
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …