रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। बेहद खौफनाक दृश्य -मोहाली में युवती को तलवार से काटा, सहेलियों के साथ जा रही थी ऑफिस मोहाली में सुबह फेज पांच में गुरुद्वारा के सामने एक युवती पर तलवारों से हमला कर दिया गया। युवती दो सहेलियों के साथ अपने काम पर जा रही थी, तभी एक नकाबपोश ने उस पर हमला कर दिया। युवती की अस्पताल में मौत हो गई लोग आसपास से गुजरते रहे लेकिन कोई उस अकेले हमलावर से युवती को बचाने आगे नही आया !! लड़की का नाम बलजिंदर कौर (31 साल) है। वह फतेहपुर जट्टाँ की रहने वाली थी और वहां से मोहाली फेज-5 में नौकरी करने आती थी। परिवार के मुताबिक, मोहाली में बलजिंदर पिछले 8-9 सालों से बैंक में नौकरी कर रही थी और रोज अप डाउन करती थी। रोज की तरह शनिवार सुबह भी वह फतेहपुर जट्टाँ स्थित अपने घर से मोहाली आने के लिए निकली थी।
थूक कर मसाज करने वाला नाई अमजद पकड़ा गया…एक युवक की थूक कर मसाज करने का आरोपी है अमजद बारबर…आरोपी का थूक लगाकर मसाज करने की वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल… वायरल वीडियो के बाद आरोपी अमजद के विरुद्ध हुआ था मुकदमा दर्ज… मुकदमा दर्ज के 6 घंटे के अंदर एक गिरफ्तार हुआ अमजद…थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का निवासी है अमजद।
बैंको व वित्तीय संस्थानों के उत्पीड़न से त्रस्त होकर गुलावठी के युवाओं ने गांव सपनावत में जनता सरकार मोर्चा की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर वीरेन्द्र शिशोदिया ने कहा की बैंक और वित्तीय संस्थान जनता को लोन के नाम पर फर्जी करेंसी देकर मूल संपत्ति कब्जा कर रहे है जो अब नही चलेगा । फर्जी करेंसी देने पर बैंको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा । जो भी व्यक्ति बैंक और वित्तीय संस्थानों की हटधर्मिता से परेशान हो वो जनता सरकार मोर्चा से सहयोग ले । बैंक और वित्तीय संस्थान आपको फर्जी करेंसी देकर मोटा ब्याज नही वसूल सकता । इस दौरान सरफेशी काले कानून को हटाने की भी मांग बुलंद हुई । यदि जल्द ही ये काला कानून नही हटाया गया तो होगा बड़ा आंदोलन ।