रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। सजग और चौकन्ना होकर काम करना ओर सरकार का राजस्व बढाना व अपने उद्देश्यों को बखूबी अंजाम देकर काम करना आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह व आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व उनकी टीम बखुबी जानती आबकारी विभाग एवं पुलिस टीम व थाना पुरकाजी द्वारा अवैध भांग का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरे पिसी भांग (प्रत्येक बोरे में 30 किग्रा० भांग) कुल 216 कुन्तल अवैध भांग की बरामद दिन हो या रात चेकिंग अभियान चला कर अवैध कारोबार पर लगा रही आबकारी विभाग लग़ाम मुज़फ्फरनगर।सजग और चौकन्ना होकर काम करना ओर सरकार का राजस्व बढाना और अपने उद्देश्यों को बखूबी अंजाम देकर काम करना आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह व आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार अपने उच्चाधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में दिए जा रहें आदेशों को किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरतते हैं
और अपने अधीनस्थों को भी पूरी तरीके से एक्टिव मोड़ पर रखे हुए हैं और आज भी आबकारी विभाग एवं पुलिस टीम, थाना पुरकाजी द्वारा अवैध भांग का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरे पिसी भांग (प्रत्येक बोरे में 30 किग्रा० भांग) कुल 216 कुन्तल अवैध भांग बरामद की गयी।आबकारी के आदेशों एवं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, के नेतृत्व में अनिल कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा मय अधीनस्थ स्टॉफ मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम, थाना पुरकाजी के साथ संयुक्त रूप से ग्राम फलौदा में एक बन्द पड़े अहाते / गोदाम के अन्दर से एक अभियुक्त के कब्जे से लगभग 720 बोरे पिसी भांग (प्रत्येक बोरे में 30 किग्रा० भांग) कुल 216 कुन्तल अवैध भांग, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, एक स्टार्टर, एक भांग पीसने की मशीन, दो बोरे सिलने की मशीन एवं एक जनरेटर बरामद किया गया। मौके पर अभियुक्त मुकेश पुत्र कालू राम निवासी सरसावा, दौराला, मेरठ को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तों का नाम मुकेश पुत्र कालू राम निवासी सरसावा, दौराला, मेरठ, उत्तर प्रदेश। 2. मौहम्मद दानिश पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम लंढ़ौरा, मंगलौर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड। (फरार) हैं।