रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। लखनौती निवासी ट्रक चालक की छत्तीसगढ़ में गोली मारकर हत्या जान बचाने को दो अन्य ने लगाई सूखी नदी में छलांग-एक की मौत गंगोह कोतवाली अन्तर्गत लखनौती निवासी ट्रक चालक चांद 22 वर्ष की छत्तीसगढ़ के आरंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि हेल्पर व एक अन्य ने जान बचाने के चक्कर में सुखी नदी में छलांग लगा दी। इनमें से भी एक की मौत हो गई, घायल हेल्पर सद्दाम अस्पताल में भर्ती है। लखनौती निवासी चांद पुत्र नौशाद 22 वर्ष व सद्दाम पुत्र नौशाद 20 वर्ष छत्तीसगढ के रायपुर में ट्रक से पशु ढुलाई का काम करते हैं। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह वे रोज की तरह ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे कि आरंग नदी के पास पहुंचते ही वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अचानक उनपर गोलियां चला दी। चांद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेल्पर सद्दाम और बनत शामली निवासी गुड्डु युवक ने जान बचाने को गहरी सूखी नदी में छलांग लगा दी। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने आरंग के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां बनत निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि सद्दाम का ईलाज चल रहा है। घटना का कारण अभी पता नही लग सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …