🔷थाना तीतरों,थाना चिलकाना,थाना बिहारीगढ़ एवम थाना नकुड से बड़ी खबर
🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,,क्षेत्र की शांति व्यवस्था मे खलल डालने वाले 2 का हुआ शांतिभंग में चालान
🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो की 4 बडी कार्रवाई,20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ स्मेक तस्कर गिरफतार,वारंटी,चाकूधारी बदमाश के साथ साथ दुष्कर्म का आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया शातिर वारंटी गिरफ्तार
🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए 2 शातिर वाहन चोर,1 चोरी की बाईक बरामद
🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
सहारनपुर/
अपराध करने वालों से केसे निपटा जाए,यह कोई थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से सीखे,उनकी पुलिस टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा व राहुल कुमार ने एक बार फिर दो अभियुक्तो सेठपाल पुत्र बनारसी व नरेन्द्र पुत्र चन्द्रभान दोनों ही निवासी ग्राम कोलाखेडी का शांतिभंग में किया चालान।यह दोनो युवक आपस मे लडाई झगडा कर क्षेत्र में की शांति में खलल डालने की कोशिश कर हे थे,जिन्हें पुलिस ने पकड़कर शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने आज चेकिंग के दौरान गांव दुमझेडी के पास से दो स्मेक तस्करो आफताब उर्फ सोनू पुत्र महताब निवासी ग्राम दुमझेडी एवम सलमान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम भोजपुर गुर्जर को 20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार। चिलकाना थाना प्रभारी कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक केरन सिंह ने एक शातिर वारंटी कपिल पुत्र रामसा निवासी कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार।और यही नहीं थानाध्यक्ष कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने आज एक नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने वाले युवक आनन्द उर्फ अनन्त पुत्र सतीश निवासी कस्बा सुल्तानपुर चिलकाना को सुल्तानपुर तिराहे से किया गिरफतार।लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।जिस मामले में पोक्सो एक्ट 3/4 की धारा की भी वृद्धि की गई है।जबकि थानाध्यक्ष कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने चेकिंग के दौरान एक चाकू धारी बदमाश अमजद पुत्र इसरार निवासी ग्राम सगंमौर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर एक शातिर वारंटी मुस्तकीम उर्फ सलीम पुत्र नकली निवासी ग्राम ताल्हापुर को बार बार दी गई दबिशो के चलते काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहतास बैंसला व महेंद्र कुमार ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से नकुड अम्बेहटा मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों साबिर पुत्र यासीन व शाहआलम उर्फ बिल्ली पुत्र दिलशाद दोनों ही निवासी कस्बा नकुड को एक चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।