🔷दुराचारी सभा मे इंस्पेक्टर संजीव शर्मा सख्त हुए हिस्ट्रीशीटरो पर
🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा हिस्ट्रीशीटरो पर एक बार फिर हुए और अधिक सख्त,दूसरी बार थाने में हाजिरी
🔷बड़गांव क्षेत्र के दुराचारी,गैंगस्टर,लूट व नशा तस्करो की थाना बड़गांव में हाजिरी
🔷थाने में हाजिर हुए क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर,थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की तमाम हिस्ट्रीशीटरो को सख्त हिदायत,किसी भी अपराध में लिप्त पाए जाने पर होगी बडी कार्रवाई
सहारनपुर/
बड़े अपराध करने वालो से इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन की पुलिस अपने हिसाब से निपट रही है।एसएसपी एवम एसपी देहात के दिशा निर्देशो के चलते क्षेत्र में रह रहे गौकशी करने वाले,एचएस-हिस्ट्रीशीटर,लूट,डकैती,चोरी तथा नशा तस्करी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की थानों में हाजिरी लगाने के बाद थाना प्रभारियों द्वारा सख्त हिदायत दी जा रही है,कि भविष्य में कोई भी अपराध ना करें अन्यथा होगी कडी से कडी कार्यवाही।आज सुबह भी थाना बड़गांव क्षेत्र में रह रहे दो दर्जन से अधिक दुराचारियों,गैंग लीडरो,गौकशो,लूटेरों व नशा तस्करो को थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी,कि आप समय समय थाने में आकर हाजिरी लगाए एवम भविष्य में कोई भी अपराध ना करके समाज के साथ जुड़ने का काम करे,नहीं तो छोडूंगा नहीं होगी सख्त से सख्त कार्रवाई।साथ ही साथ उन्होंने सभी को अपने चेतावनी भरे शब्दों मे यह भी सख्त हिदायत दी,कि यदी उनके थाना क्षेत्र में किसी अन्य अपराधी की सूचना भी हो उन्हें तत्काल दे,ताकि अपराध करने वालों से अपराध करने से पहले ही निपटा जा सके।इस मोके पर थाना स्टाफ भी रहा मोजूद।