रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 9 जून को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन नंदग्राम स्थित उत्तरांचल भवन से प्रारंभ होकर नंदग्राम मरियम नगर मेरठ रोड सिहानी गांव परशुराम चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक नंदग्राम तक निकली गई शोभा यात्रा का शुभारंभ क्षत्रिय फायर ब्रांड नेता पूर्व विधायक सरधना संगीत सोम जी व पूर्व मेयर सरदार सिंह भाटी जी ने झंडी दिखाकर प्रारंभ की शोभा यात्रा में लगभग 500 की संख्या में मोटरसाइकिल भगवान श्री राम और महाराणा प्रताप जी का फूलों से सजा रथ और लगभग 100 से ज्यादा कार एवं बड़ी गाड़ियां सम्मिलित हुई. कई जगह फूल वर्षा द्वारा स्वागत हुआ जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने पेयजल की व्यवस्था की यात्रा का समापन महाराणा प्रताप चौक पर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर पूरन सिंह ठाकुर ललित राणा अनिल खेड़ा जी वह एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सेंगर जी व निशांत सिसोदिया ब्लॉक प्रमुख धौलाना द्वारा दीप जला कर व महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा व चेतक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या का जोश देखने लायक था शोभायात्रा के उपरांत कार्यक्रम में एक बहुत ही आकर्षक लाइट शो का आयोजन किया गया जिसका आनंद वहां पर उपस्थित हजारों लोगों ने लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर पूरन सिंह जी ने कहा कि आज समाज को आवश्यकता है कि हम सब एक साथ एकजुट होकर समाज के हर वर्ग को अपने साथ जोड़कर चलें और सामाजिक मुद्दों राजनीतिक मुद्दों पर सभी भाई अपनी राय रखे और अगर कुछ गलत होता है तो उसका विरोध भी हम सबको करना चाहिए समाज की अखंडता व एकता के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर एक सूत्र में पिरोकार कर हम समाज को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए राजपूत समाज को समाज सेवा के साथ-साथ रोजगार की भी साधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सके. कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से हरिओम चौहान जी भूषण चौहान जी, राहुल तोमर, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, अनिल चौहान जी महेश सिसोदिया जी हेमंत राणा, विपिन तोमर, सुशील तोमर, सतपाल राघव नितिन चौहान अनुज राघव पार्षद रवि भाटी पार्षद वीरेंद्र त्यागी पार्षद जॉनी सिंह पार्षद संतोष राणा पार्षद कालीचरण पहलवान राकेश चौहान जी प्रताप विहार मुकेश चौहान जी मोदीनगर, जोया राहुल तोमर प्रधान मुकीमपुर, अंकित बैसला,दीपक ठाकुर, भानु सिसोदिया योगेश पुंडीर संदीप पुंडीर सुनील राघव ठाकुर एके सिंह सचिन सिसोदिया सौरभ राठौर समेत सैनिकों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह चौहान ठाकुर हेमंत सिंह जी ने किया
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …