रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ : मिट्टी खनन माफिया प्रशासन से आंख मिचौली का खेल प्रातः होते ही कर देते है शुरू, बेशक खनन अधिकारी इस बात का दावा करते हो कि खनन को जनपद में रोकने में कामयाब हैं लेकिन वास्तविक तस्वीर यह है कि खनन अधिकारी पूरी तरीके से खनन रोकने में निरंकुश, खबर डलने के बाद से एक-दो घंटे के लिए खनन को बंद करा दिया जाता हैं उसके बाद दोबारा से शुरू किया जाता है, ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर प्राइवेट प्लॉट का हो रहा हैं भराव स्थानीय पुलिस व खनन अधिकारी के देख रेख मे चल रहा हैं खनन, ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरे प्रातःके अंधेरे में बेखौफ रोड पर फर्राटे भरते नजर आ रहे, ट्रैक्टर ट्राली की मदत से किया जा रहा खनन, सूत्रों की माने तो खनन माफिया पूरे सिस्टम को कर रहे जनपद में अवैध रूप से बालू गिट्टी मिट्टी और पत्थर का खनन तथा ओवर लोडिंग का खेल जारी है और इसकी तस्दीक करती उस समय हुई जब पुलिस प्रशासन की कार्यवाही में इन गोरखधंधों में लिप्त 31 ट्रक ट्रैक्टर डम्फर सीज कर दिए गए। अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ हुई यह कार्यवाहियों यह स्पष्ट दर्शाती है कि खनिज माफिया किस कदर सरकार और प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल रहे हैं। बावजूद इस खेल पर लगाम नहीं लग पा रही है। जनपद के कई दूर दराज घाटों पर अवैध खनन की सूचना आए दिन प्रशासन को मिलती है लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से खनन धारीयों के हौंसले बुलंद हैं।
जनपद के विभिन्न घाटों पर अवैध रूप से बालू पत्थर मौरंग लदे ओवर लोड वाहन जिम्मेदारों को आंखे दिखाते हुए हिचकोले भर रहे हैं और पकड़े तथा सीज भी किए जा रहे हैं लेकिन खेल करने वाले खननधारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बालू घाटों पर पोकलैंड मशीनों द्वारा खनन की खबरें प्रशासन को आए दिन मिल रही हैं। परन्तु जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही। जनपद के दूरदराज के घाटों पर खनिज माफियाओं की हनक से स्थानीय बाशिंदे कुछ भी बोलने बताने से कतराते हैं। कड़ी कार्यवाही न होने से इस गोरखधंधे में लगाम नहीं लग पा रही क्योंकि पुरे मामले को मामूली लिखा पढ़ी के बाद निपटा दिया जाता है।
अवैध खनन व् ओवर लोडिंग में सीज हुए 31 ट्रक
मऊ पहाड़ी और राजापुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक मिट्टी गिट्टी मौरंग और बालू के अवैध रूप से ढोए जाने के मामले सामने आते हैं तो वहीं भरतकूप क्षेत्र में अवैध तरीके से पत्थरों की ढुलाई का कार्यक्रम जारी रहता है। ये सारे मामले इस बात की तस्दीक करते हैं कि शातिर खननधारियों का तिलिस्म पूरी तरह तोड़ने में पुलिस प्रशासन को ब्रम्हास्त्र की आवश्यकता है। ओवर लोडिंग का खेल भी खुलेआम खेला जाता है। जनपद के पहाड़ी व् राजापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को खनिज विभाग व् पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 32 ट्रक सीज किए गए जो अवैध खनन ओवर लोडिंग व बिना रवन्ना के खेल में लिप्त पाए गए। सभी वाहनों को सीज कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये तिलिस्मी धंधा कितने बेख़ौफ़ अंदाज में अंजाम दिया जा रहा है।
सस्ते में निपटता है मामला
जिस हिंसाब से प्रतिदिन वाहन पकड़े जाते हैं। उस हिंसाब से तो थानों में जगह ही नहीं बचनी चाहिए परंतु पूरा मामला हल्के फुल्के माहौल में निपटा दिया जाता है और इसी बात का फायदा उठाकर खननधारी कार्यवाहियों के आदि हो गए हैं यानि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।