रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था छत्तीसगढ़ के तत्वधान में विराट काव्य संध्या आयोजित हुई “पर्यावरण प्रदूषण संपूर्ण मानव समाज को विनाश का संदेश” पर्यावरण प्रदूषण संदेश मौत का :मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि अशोक गोयल हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था छत्तीस गढ़ इकाई के तत्वाधान में ऑन लाइन विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 11 जून 2024 को शाम 06 बजे से भव्य रूप से आयोजित हुआ मुख्य अतिथि श्री अशोक गोयल जी वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार ने अपने काव्य के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि हम सभी को पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए ऐसे पौधों का रोपण करना होगा जो हमको प्राण वायु प्रदान करते हैं।विशिष्ठ अतिथि श्री रमेश जैन राही रहे, संचालन शिवनाथ सिंह शिव और शुचिता नेगी शुचि जी नेबहुत खूबसूरत तरीके से किया , शुचिता नेगी शुचि मिताली वर्मा मां सरस्वती की वंदना की । एकता गुप्ता उन्नाव ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।आमंत्रित कवियों में दिलीप कुमार शर्मा ,ईश्वर चंद्र जायसवाल कवि अविनाश खरे पुणे, ,अर्चना जैन , डॉ सरोज साहू मीनू राजेश शर्मा , सुमित्रा गुप्ता मुंबई,अर्चना जैन,कल्पना भदौरिया ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयागराज , आमंत्रित विजय रघुनाथ राव डांगे नागपुर , डॉ शशी जायसवाल प्रयाग राज , शिखा पाण्डेय गोरखपुर, कवि ,उमाकांत भारद्वाज मीनू राजेश शर्मा , वरिष्ठ कवियत्री वीना गोयल आयुष साह रमा बहेड़, राजेश शर्मा राजस्थान सुश्री गीता उपाध्याय मंजरी, कमला सिंह पद्मा, डॉ पुष्पा जैन इंदौर,सुषमा श्रीवास्तव जी, छोटे लाल सिंह रमेश यादव इत्यादि लगभग चालीस कवियों ने मंच को पर्यावरण ,भक्ति हास्य रस से सुशोभित किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी चिरपरिचित अंदाज से कुछ लाइनों के साथ किया मन्दिर अपना मस्जिद अपनी अपना ही गुरू द्वारा है किस मिट्टी को अलग करूं जब सारा देश हमारा है ।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …