रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ पुलिस ने कर दिखाया ऐसा काम हर तरफ हो रही प्रशंसा।* गढ़ गंगा बृजघाट पर लगने वाला गंगा स्नान मेला कुंभ के मेले से काम नहीं है यहां कई राज्यों से लोग आस्था की डुबकी लगाने की लिए आते हैं और जब हापुड़ की पुलिस का सराहनीय कार्य लोगों के सामने आए तो जनपद के उच्च अधिकारियों का ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार का भी नाम रोशन होता है। गढ़ गंगा बृजघाट पर गंगा स्नान कर के आने और जाने वाले लोग हापुड़ पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं एक तरफ 45- 46 डिग्री तापमान दूसरी तरफ हापुड़ पुलिस का तपती धूप में सराहनीय कार्य करती हुई नजर आई हापुड़ पुलिस आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कड़ाके की गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए शरबत से लेकर चिप्स और कोल्ड ड्रिंक वितरण की गई इतना ही नहीं महिला पुलिस कर्मी भी सराहनीय कार्य में नजर आई जिनकी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं तो वही जनपद के कप्तान अभिषेक वर्मा का भी नाम पहले नंबर पर आ रहा है क्योंकि जब जिले के कप्तान ही सराहनीय कार्य करते हो तो पुलिस पीछे कैसे रह सकती है, गढ़ गंगा स्नान करने के लिए लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं अब हापुड़ पुलिस की चारों तरफ जमकर प्रशंसा की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांर्तगत ज्येष्ठ गढ़ गंगा मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत ब्रजघाट पर शांति/सुरक्षा-व्यवस्था, पार्किंग/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु भ्रमणशील रहकर रूट डाइवर्जन एवं यातायात व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।