Breaking News

कानून व्यवस्था के प्रति सदैव द्रढ़ संकल्प की भावना से काम करने वाले शाहपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा व कस्बा इंचार्ज रविंद्र सिंह व हैड कॉस्टेबल रोहताश कम समय मे ही घटना को खोलकर अपराधी को कर रहें बेनक़ाब

रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। कानून व्यवस्था के प्रति सदैव द्रढ़ संकल्प की भावना से काम करने वाले शाहपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा व कस्बा इंचार्ज रविंद्र सिंह व हैड कॉस्टेबल रोहताश कम समय मे ही घटना को खोलकर अपराधी को कर रहें बेनक़ाब

मुज़फ्फरनगर।शाहपुर थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा एवं उनकी टीम के कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व हैड कॉस्टेबल रोहतास कुछ ऐसे गुडवर्क के लिए भी जाने जाते हैं जिनको कम समय में ही खोलकर घटना का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर तथा उससे चोरी का माल भी बरामद करते हैं। उच्चाधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में शाहपुर थाना पुलिस टीम ने आज भी बेहतर कार्य को अंजाम दिया हैं। उल्लेखनीय है कि शाहपुर थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा व कस्बा चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह व हैड कॉस्टेबल रोहताश एक कुशल एवं जांबाज के रूप में अपनी पहचान रखते हैं जहां भी तैनात रहते हैं वहीं पर अपनी सराहनीय शैली से सभी को खुश रखते हैं और मजबूत कानून व्यवस्था के प्रति सदैव द्रढ़ संकल्प की भावना से काम करते हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लुटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व थाना प्रभारी शाहपुर बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व हैड कॉस्टेबल रोहताश व दिनेश कुमार ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व जनपद मेरठ से चोरी की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताएं जा रहे हैं।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.06.2024 को थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम सीमली में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर नगदी व आभूषणों की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मु0अ0स0-185/24 धारा-380,457 भादवि पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियोग से सम्बन्धित पीली धातु के दो बुन्दे कानों के तथा 02 पायल सफेद धातु बरामद किये गये। इसके साथ ही अभियुक्त से थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0-166/24 धारा-380,457,411 भादवि से सम्बन्धित पंखे एवं थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0-89/2023 धारा-379,414,411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरशद पुत्र असलम दर्जी निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर हैं।पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से शाहपुर पुलिस ने 01 मोटरसाइकिल हीरो होण्डा शाइन यूपी 14 ईएच 3926 (थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0-89/2023 धारा-379,414,411 भादवि से सम्बन्धित) व 02 बुन्दे कानों के पीली धातु व 02 पायल सफेद धातु (थाना शाहपुर पर मु0अ0स0-185/24 धारा-380,457 भादवि से सम्बन्धित) व 03 पंखे (थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0-166/24 धारा-380,457,411 भादवि से सम्बन्धित)व 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!